क्रिसमस डे विशेष - Merry Christmas Day Wishes, Quotes in hindi ,25 december
दोस्तों! हर साल 25 दिसम्बर को पूरी दुनिया में क्रिसमस डे के रूप मे मनाया जाता है। खास कर इस दिन बच्चे बहुत ही ज्यादा खुश होते हैं क्योकि उन्हे पता होता है की आज संता क्लॉज़ उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट और chocolates लाएगे। क्रिसमस डे के दिन सभी लोग अपने घरों में एक क्रिसमस ट्री लगाकर अपने घर को चमचमाती बल्बो से रोशन करते हैं और शाम को सब लोग मिलकर पार्टी करते है। सुबह संता क्लॉज़ सभी बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर आता है। इस तरह इस त्योहार को हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार इसलिए भी काफी खास हो जाता है क्योंकि यह साल का अंतिम त्योहार होता है और इस त्योहार को मनाकर लोग अपने आने वाले नए वर्ष का खुशी से स्वागत करते हैं।
क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है? (Why Christmas Day Celebrated Every Year )
हर साल 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे मनाया जाता है। इस दिन यह त्योहार मनाने के पीछे यह मान्यता है की इसी दिन ईशा मसीह का जन्म हुआ था। खास कर ईसाई समाज के लोग इस पर्व को मनाते हैं। लोगों की ये मान्यता है कि इस दिन जो भी सच्चे मन से कुछ भी मनोकामना मांगता है उसकी सारी मनोकामनाएँ जरूर पूरी होती हैं।
क्रिसमस डे विशेष हिन्दी में ( Christmas Day Wishes in Hindi )
आज के इस लेख में आपको क्रिसमस डे 2023 की ढेर सारी बधाइयाँ देने वाले हैं ,इसलिए इस लेख को पूरा पढ़कर अपने चाहने वालों के पास इसका लिंक जरूर share कीजिएगा। तो चलिये शुरू करते हैं -
इस क्रिसमस आए खुशियाँ हजार,
ऐसा दिन आए जीवन में बारम्बार,
न दिल में हो दुख न कोई करार,
Merry Christmas टु यू मेरे यार।
Merry Christmas 2023
सजा है रोशनी से सारा घर परिवार
हर चेहरे पर है बस एक बुखार
संता क्लॉज़ का हो रहा इंतज़ार
आएंगे संता लेके उपहार
Merry Christmas 2023
तारों सा चमकता हर घर हर दुकान होगा
जुगनू सा चमकता नजराना होगा
हर साल की तरह इस साल भी
सुबह सुबह संता को आना होगा
Merry Christmas
मेरे संता आएंगे
गिफ्ट मिठाई लाएँगे
आपको और आपके पूरे परिवार को
Merry Christmas 2023
आया क्रिसमस का त्योहार
खुशियो का सब करो इजहार
बढ़ता रहर तुम्हारा कारोबार
घर मे हो धन की बौछार
आपको और आपके पूरे परिवार को Happy Christmas
इस साल क्रिसमस पर मिले ढेरो उपहार
बना रहे हर दिल मे प्यार
भूल जाओ तुम सारे गम
मिलकर करे नए साल का वेलकम
Merry Christmas 2023
धन्यवाद!
Home page:- click here
Join Telegram:- click here
लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद! एक प्यारा सा comment जरूर करें ताकि हमें पता चल सके की हम अपने कंटेंट को और उपयोगी कैसे बना सकते हैं।