50+ UP Police Constable Current Affairs Questions In Hindi - यूपी पुलिस कांस्टेबल करेंट अफेयर्स

Aman Shukla
0

 50+ UP Police Constable Current Affairs Questions In Hindi, General Knowledge, GK question, UPP exam general knowledge, UPP Constable exam previous year question paper, UPP constable exam 2024,pdf

Up police constable current affairs question in hindi pdf
Up police constable current affairs questions
Current affairs for up police exam in hindi : नमस्कार दोस्तों! जैसे-जैसे यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे छात्रों के बीच परीक्षा को लेकर काफी ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही है। दरअसल यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए वैकेंसी 2018 के बाद नहीं आई थी और उसके बाद सीधे 2023 में यह वैकेंसी निकाली गई; 2018 में कंपटीशन बहुत ही कम था लेकिन आज के समय में कंपटीशन बहुत ही ज्यादा है। इसका अनुमान ऐसे ही लगाया जा सकता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए पदों की संख्या मात्र 60,244 है जबकि इन पदों के लिए आवेदन 50 लाख से भी ज्यादा आए हैं।


 ऐसे में छात्र  एग्जाम पैटर्न को सही से समझ नहीं पाते हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए आज के इस लेख में हमने 50 से भी ज्यादा करंट अफेयर के क्वेश्चंस डाले हैं। यह ऐसे क्वेश्चंस है जिनके यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 की परीक्षा में पूछे जाने की संभावना सबसे ज्यादा है। जैसा कि आप जानते हैं की यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के में मुख्यतः चार विषय होते हैं जिनमें से सामान्य ज्ञान भी एक मुख्य विषय है। इसी विषय के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों में कुछ प्रश्न करंट अफेयर के भी होते हैं। आज के इस लेख में हमने ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को दिया है आप इन प्रश्नों को पढ़ें उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी का अनुमान लगा सकते हैं।



50+ Up Police constable Current affairs question paper in hindi

Q1: 2023 में अर्जुन अवार्ड कितने खिलाड़ियों को दिया गया? 
Ans- 26

Q2: 45 वे यूरोपीय निबंध पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया? 
Ans- अरुंधति रॉय

Q3: हाल ही में किस देश के अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी में शक्तिशाली विस्फोट हुआ है? 
Ans- इंडोनेशिया

Q4: रमन -1 इंजन का सफलता पूर्वक परीक्षण किसने किया है? 
Ans- स्काई रूट एयरोस्पेस

Q5: पीएम प्रणाम योजना किसके लिए चलाई गई है? 
Ans- भूमि प्रदूषण रोकने के लिए

Q6: हाल ही में किस देश की अदालत ने 8 पूर्व भारतीय नौसेना के कर्मचारियों को मौत की सजा पर रोक लगाई है? 
Ans- कतर

Q7: हाल ही में वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2023 किसे दिया गया? 
Ans- दीप नारायण नायक

Q8: 'शेर जिसने चांदनी पी ली' आत्मकथा किसकी है? 
Ans- एस सोमनाथ

Q9: किस हाईकोर्ट ने पहली बार क्षेत्रीय भाषा में अपना फैसला सुनाया? 
Ans- केरल हाई कोर्ट

Q10: चौथ पर एशियाई खेल 2023 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण जीते? 
Ans- 29 स्वर्ण पदक

Q11: भारत के सीएजी गिरीश चंद्र मुर्मू को किसका लेखा परीक्षक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया? 
Ans- UNO

Q12: हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय 'डायमंड बोर्स' का उद्घाटन कहां हुआ? 
Ans- सूरत

Q13: बुकर पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन है? 
Ans- अरुंधति रॉय

Q14: 26 मार्च 2030 को विश्व की नंबर 6 जोड़ी सात्विक और चिराग ने पहली बार किसी टूर्नामेंट में युगल खिताब जीता है? 
Ans- स्विस ओपन 300

Q15: किस भारतीय को रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया? 
Ans- डॉ रवि कन्नन

Q16: केंद्र सरकार ने किस माह को छठा राष्ट्रीय पोषण माह घोषित किया है? 
Ans- सितंबर

Q17: नई दिल्ली में आयोजित विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण जीते? 
Ans- 4

Q18: हाल ही में सक्रिय 'किलाउआ ज्वालामुखी' कहां है? 
Ans- हवाई द्वीप अमेरिका

Q19: राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप 2023 की विजेता टीम कौन सी है? 
Ans- महाराष्ट्र

Q20: 'क्लैड 9' वायरस का संबंध किस से है? 
Ans- चिकन पॉक्स

Q21: देश की पहली ऊर्ध्वाधर पवन सुरंग कहां स्थापित की गई? 
Ans- हिमाचल प्रदेश

Q22: हाल ही में भारतीय वायुसेना ने कौन सी स्वदेशी वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया है? 
Ans- SAMAR

Q23: हाल ही में 'स्वर्वेद महामंदिर' का उद्घाटन कहां हुआ? 
Ans- वाराणसी

Q24: खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पहले संस्करण में पहला स्थान किसका है? 
Ans- हरियाणा

Q25: एम. वी. गंगा विलास वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक कितनी दूरी तय की गई है? 
Ans- 3200 किलोमीटर

Q26: हाल ही में भारतीय नौसेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास चक्रवात कहां प्रारंभ किया है? 
Ans- गोवा

Q27: हाल ही में विश्व का आठवां अजूबा किसे घोषित किया गया है? 
Ans- कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर को

Q28: भारत में g20 का सम्मेलन कहां संपन्न हुआ? 
Ans- भारत मंडपम

Q29: नीति आयोग का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है? 
Ans- बीवर सुब्रमण्यम

Q30: रणजी ट्रॉफी 2023 की विजेता टीम कौन है? 
Ans- सौराष्ट्र

Q31: भारत का पहला इलेक्ट्रिक तीर्थ कॉरिडोर कहां स्थापित किया जा रहा है? 
Ans- उत्तराखंड

Q32: हाल ही में इसरो ने मिशन गगनयान के किस क्रू एस्केप मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? 
Ans- टीवी- डी 1

Q33: हाल ही में अरब सागर में आए चक्रवात तेज का नामकरण किसने किया? 
Ans- भारत ने

Q34: 6 मई 2023 को आयोजित ऑपरेशन गोल्डन बोर्स का संबंध किस से है? 
Ans- ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स थर्ड की ताजपोसी से

Q35: हाल ही में प्रेसिडेंट कलर सम्मान किसे मिला है? 
Ans- नागा बटालियन

Q36: ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन 2023 का तीसरा संस्करण कहां हुआ? 
Ans- मुंबई

Q37: हाल में भारत के बाहर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू आफ इक्वलिटी का अनावरण कहां हुआ? 
Ans- अमेरिका में

Q38: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78 में सत्र के अध्यक्ष कौन हैं? 
Ans- डेनिस फ्रांसिस

Q39: अभी हाल ही में बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके किस व्यक्ति को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया? 

Q40: चर्चा में रही पर्यटन पनडुब्बी टाइटन का संबंध किस कंपनी से है? 
Ans- ओसनगेट

Q41: टेनिस का वर्ल्ड कप डेविस कप 2023 का विजेता कौन है? 
Ans- इटली

Q42: UNFC का कॉप-28 सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में हुआ? 
Ans- UAE

Q43: भारत और मिश्र का प्रथम सैन्य अभ्यास का नाम क्या है? 
Ans- साइक्लोन

Q44: हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने नया राष्ट्रीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास NATPOLREX कहां आयोजित किया गया है? 
Ans- गुजरात

Q45: हाल ही में इक्वाडोर के इतिहास में सबसे कम उम्र का राष्ट्रपति कौन बना है? 
Ans- डेनियल नोबोआ

Q46: तीन ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय संगीतकार कौन है? 
Ans- रिकी केज

Q47: हाल ही में यूनेस्को के सृजनात्मक शहरों की सूची में किसे शामिल किया गया है? 
Ans- कोझिकोड और ग्वालियर

Q48: मेरा माटी मेरा देश अभियान किस मंत्रालय की पहल है? 
Ans- संस्कृति मंत्रालय

Q49: आठवीं बार 'बैलन डी ओर' पुरस्कार किसे मिला? 
Ans- लियोनेल मेसी

Q50: बजट 2023-24 में कितनी व्यक्तिगत आय को कर मुक्त किया गया है? 
Ans- 3 लाख तक

Q51: वर्ष 2022-23 में भारत में कुल कितना खाद्यान्न उत्पन्न हुआ है? 
Ans- 3297 लाख टन

निष्कर्ष (Conclusion) 

हमें आशा है कि इस लेख के माध्यम से आपको यूपी पुलिस परीक्षा (upp constable current affairs question in hindi) में पूछे जाने वाले करंट अफेयर के प्रश्नों से और उन प्रश्नों के लेवल से आपका परिचय हो गया होगा। आपको यह लेख कैसा लगा नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताइएगा और भी किसी तरह का सुझाव देने के लिए आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं।
 धन्यवाद! 

Join Telegram Group

Click Here

Join Whatsapp Channel

Click Here

Home 

Click Here 



इसे भी पढ़ें-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top