एसएससी ने निकाली बम्पर भर्ती ,मात्र दसवीं पास करें आवेदन - SSC GD CONSTABLE BHARTI 2023,ssc gd vacancy details, ssc gd 2023, ssc gd news, ssc gd form, ssc gd online apply, last date,exam pattern , cutoff
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एसएससी की तरफ से एक बहुत बड़ी नोटिफिकेशन जारी की गई है। एसएससी ने एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC gd Constable) के लिए नोटिफिकेशन जारी करके ऑनलाइन फॉर्म जमा करना स्टार्ट कर दिया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एसएससी जीडी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। एसएससी जीडी क्या होता है? किस तरह की जॉब प्रोफाइल होती है? सैलरी कितनी होती है? कितने डिपार्टमेंट में आपकी जॉब लगती है? फॉर्म कैसे भरा जाता है? लास्ट डेट क्या है? आदि जानकारियां आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं, इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढियेगा-
SSC GD क्या है? (What is SSC gd)
Ssc gd एसएससी द्वारा निकाली जाने वाली कांस्टेबल की भर्ती है जो कि एसएससी द्वारा संपन्न कराई जाती है। एसएससी जिस का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) है, यह एक सरकारी संस्था है जो राज्य और केंद्र सरकार की अलग-अलग डिपार्टमेंट में खाली पदों को भरने के लिए अलग-अलग परीक्षाएं कराती है। उसी में से एक परीक्षा होती है एसएससी जीडी की, इस परीक्षा के जरिए अलग-अलग डिपार्टमेंट जैसे CISF, CRPF, BSF, SSB आदि डिपार्टमेंट में कांस्टेबल के खाली पदों को भरने के लिए परीक्षा कराई जाती है।
SSC GD vacancy 2023
जैसा कि SSC के इस साल के सभी exams को देखकर ही पता चलता है कि SSC अपने सभी Exams को सही समय पर संपन्न करती है और result भी समय पर आ जाता है। इससे पहले जो जीडी की वैकेंसी आई थी उसमें टोटल वैकेंसी 50000 से भी ज्यादा थी लेकिन इस बार जो वैकेंसी आई है वह केवल 26,146 वैकेंसी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 24 नवंबर से शुरू हो गए हैं जो की आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है।
Ssc gd के लिए आवेदन कैसे करें? (Apply Online)
- एसएससी जीडी के लिए आवेदन करते समय सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना है।
- उसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और एक पासवर्ड मिलेगा उसके बाद आपको वेबसाइट की होम पेज पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाल कर लोगिन् कर लेना है।
- इसके बाद आपको सभी वैकेंसी की डिटेल दिखाई देंगी जो इस समय एसएससी की ओर से जारी की गयी है, आपको कॉन्स्टेबल gd के विकल्प पर जाना है और वहां पर एप्लाई पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म open होगा जिसमे मांगी गयी डिटेल्स आपको भरना है।
- फॉर्म भरने के बाद आपको Submit button पर क्लिक कर देना है।
- इसकी बाद आपको पेमेंट का विकल्प मिलेगा अगर आप general/obc श्रेणि से हैं तो आपको 100₹ payment करना होगा और अगर किसी other श्रेणि से हैं तो कोई फीस नही देनी होगी।
- इन आसान से चरणों का पालन करके आप आसानी से SSC gd का फॉर्म भर सकते हैं।
योग्यता (ssc gd Eligibility)
जब आप कोई फॉर्म भरते हैं तो आपके मन में एक सवाल होता है कि इस परीक्षा के लिए योग्यता क्या निर्धारित की गई है। तो आपको बताते हैं कि एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए योग्यता मात्र दसवीं पास है। जी हां! अगर आपने हाई स्कूल की परीक्षा पास कर ली है तो आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ दसवीं के ऊपर के सभी छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SSC gd Age Limit
उम्र सीमा की बात करें तो इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 23 साल होनी चाहिए। यह उम्र 1 जनवरी 2024 तक गिनी जाएगी। इसका मतलब यह है कि 1 जनवरी 2024 तक जिस व्यक्ति की उम्र 18 साल है वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। यह उम्र सीमा सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए है बाकी दूसरे वर्ग के बच्चों के लिए आयु में जो छूट मिलती है वह इस तरह की छूट इसमें भी मिलेगी।
Exam Date
एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीख जो एससी द्वारा तय की गई है वह 20 फरवरी 2024 से लेकर 12 मार्च 2024 तक तय की गई है यह परीक्षा इतने दिनों में संपन्न कराई जाएगी।
Exam Pattern
SSC GD परीक्षा का exam pattern कुछ इस प्रकार से होता है-
(1) CBT based exam details
Subject | Question {Marks} |
Reasoning | 20 {40} |
General knowledge | 20 {40} |
Mathematics | 20 {40} |
English/Hindi | 20 {40} |
Home Page | click here |
Join Whatsapp channel
| Click Here |
यह परीक्षा CBT mode यानि कि computer पर होती है जिसमे 80 प्रश्नो को आपको 60 मिनट में हल करना होता है। हर एक सही प्रश्न पर 2 नंबर मिलते हैं और गलत होने पर 0.5 की negative marking भी होती है।
(2) PST Exam Details
इस परीक्षा को पास करने के बाद आपका PST यानी कि फिजिकल exam होगा इसमे आपकी height boys के लिए 170cm और girls के लिए 157cm होनी चाहिए।
(3) PET Exam Details:
SSC GD के लिए qualify करने के बाद आपका फ़िज़िकल होगा जिसमे लड़कों को 5 किलोमीटर 24 मिनट में और लड़कियों को 1.6 किलोमीटर 8 मिनट 30 सेकंड में दौड़कर पूरा करना होता है । फ़िज़िकल पूरी होने के बाद सेलेक्टेड विद्यार्थियों की जॉइनिंग हो जाती है।
FAQ
Q : एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट क्या है?
Ans: 31 दिसम्बर 2023
Q : एसएससी जीडी के लिए उम्र सीमा क्या है?
Ans: 18 से 23 साल
Q : एसएससी जीडी कांस्टेबल की सैलरी क्या होती है?
Ans: लगभग 24000 रुपये प्रतिमाह
Q : एसएससी जीडी द्वारा किन विभागों में भर्ती होती है?
Ans: CISF ,CRPF ,SSB ,SSF ,ITBP ,BSF ,AR आदि
Q : एसएससी जीडी के लिए वेकेंसी कितनी है?
Ans : 26146
Q : एसएससी जीडी के लिए योग्यता क्या है?
Ans: 10 th पास
निष्कर्ष (Conclusion )
मुझे आशा है की आपको SSC GD Constable 2023 के बारे में सारी जानकारी आज के हमारे इस आर्टिक्ल में पता चल गयी होगी ,फिर भी अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमसे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के पास share जरूर कीजिये जिससे की उन्हे भी सारी जानकारी मिल सके।
धन्यवाद !
लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद! एक प्यारा सा comment जरूर करें ताकि हमें पता चल सके की हम अपने कंटेंट को और उपयोगी कैसे बना सकते हैं।