कौन हैं रेवन्थ रेड्डी? रेवन्थ रेड्डी की जीवनी - Revanth Reddy Biography in Hindi

Aman Shukla
0

 कौन हैं रेवन्थ रेड्डी? रेवन्थ रेड्डी की जीवनी - Revanth Reddy Biography in Hindi , Telangana New CM , Congress 

दोस्तों तेलंगाना में चुनाव के नतीजे आ गए हैं और वहाँ पर काँग्रेस पार्टी की जीत हुई है। अब सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है की तेलंगाना में CM पद के लिए पार्टी किसे चुनेगी ? आपको बता दे की तेलंगाना मे CM पद के प्रबल दावेदारों में पहला नाम रेवन्थ रेड्डी का है। आज के इस लेख में हम रेवन्त रेड्डी की जीवनी ( Revanth Reddy Biography in Hindi ) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढियेगा और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा।

Rewanth Reddy biography in hindi
Revanth Reddy Biography

    रेवंत रेड्डी कौन हैं ? ( Who is Revanth Reddy? )

    रेवन्त रेड्डी एक भारतीय politician हैं। वर्तमान में ये तेलंगाना काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। ये 17 वीं लोकसभा में मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट (MP ) रह चुके हैं। ये दो बार MLA भी रह चुके हैं। इनहोने अक्टूबर 2017 में काँग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।

    पूरा नाम 

    रेवन्थ रेड्डी

    उपनाम 

    रेवन्थ रेड्डी

    जन्म-तिथि 

    8 नवंबर 1969

    जन्म-स्थान 

    महबूबनगर, आंध्र प्रदेश (वर्तमान तेलंगाना) 

    पिता का नाम 

    अनुमुला नरसिम्हा रेड्डी

    माता का नाम 

    अनुमुला रांचन्द्रमा

    धर्म

    हिंदू

    उम्र 54 साल
    उपलब्धिMember of Parliament, MLA, President of Congress Committi Telangana
    पत्नी गीता रेड्डी
    Join Whatsapp channel
    Click Here 


    रेवन्त रेड्डी का जीवन परिचय ( Biography in hindi )

    रेवन्त रेड्डी का जन्म 8 नवम्बर 1969 को आंध्र प्रदेश राज्य के महबूबनगर जिले के कोंडारेड्डी पल्ली नामक स्थान पर हुआ था। इनके पिता का नाम अनुमुला नरसिम्हा रेड्डी और माता का नाम अनुमुला रांचन्द्रमा है।  इनकी पत्नी का नाम गीता है और इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम निमिषा रेड्डी है। छात्र जीवन में ABVP के माध्यम से राजनीति में कदम रखा। साल 2008 में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) से चुनाव लड़ कर पहली बार MLA बने, उसके बाद 2014 में भी TDP पार्टी से MLA बने। 2017 में ये कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा लेकिन उस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। साल 2021 में इन्हे तेलंगाना कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया। 

    रेवन्त रेड्डी की शिक्षा ( Education )

    इन्होने आर्ट्स विषय में अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की है। इन्होने अपनी बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) एवी कॉलेज ओसमानिया university से पूरी की है। 

    Revanth Reddy Latest news

    ताजा खबरों की बात करें तो कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में मुख्यमंत्री पद के लिए रेवंत रेडी को दावेदार बताया है। रेवन्त रेड्डी 7 दिसंबर 2023 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे ।

    FAQs

    Q: रेवन्त रेड्डी कौन हैं? 

    Ans- रेवन्त रेड्डी तेलंगाना के नये मुख्यमंत्री हैं।


    Q: रेवन्त रेड्डी किस पार्टी से संबंधित हैं? 

    Ans- कांग्रेस पार्टी


    Q: रेवन्त रेड्डी की उम्र क्या है? 

    Ans- 54 साल


    धन्यवाद !

    Home page:- click here
    Join Telegram:- click here

    लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद! एक प्यारा सा comment जरूर करें ताकि हमें पता चल सके की हम अपने कंटेंट को और उपयोगी कैसे बना सकते हैं।

    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)
    To Top