सैम मानेकशॉ का जीवन परिचय | sam manekshaw biography, wife, age, height, quotes

Aman Shukla
0

सैम मानेकशॉ का जीवन परिचय, पत्नी,उम्र,किताब,फिल्म,बेटी| sam manekshaw biography, wife, age, height, movie, army chief marshal, daughter, book, wiki, jeewani in hindi


मित्रों! हमारा देश भारत एक ऐसा देश है जिसकी जमीन पर वीर जवानों की कोई कमी नहीं है। इस धरती पर अनेको वीर जवान पैदा हुए हैं जिन्होंने अपने कर्मो से देश का नाम गर्व से ऊँचा किया है। आज हम जिस वीर सपूत की बात करने वाले हैं इन्हें "फील्ड मार्शल" की उपाधि मिली थी और भारतीय सेना में रहते हुए इन्होंने 1971 के भारत- पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना की अध्यक्षता की थी जिसके परिणामस्वरूप भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था, और भारत की जीत हुई थी। आज के इस लेख में हम इसी वीर सपूत फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी को विस्तार से बतायेंगे। इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढियेगा-

Sam Manekshaw biography in hindi



पूरा नाम 

सैम मानेकशॉ

उपनाम 

सैम बहादुर

जन्म-तिथि 

3 अप्रैल, 1914

जन्म-स्थान 

अमृतसर, पंजाब

पिता का नाम 

होर्मिज मानेकशॉ

माता का नाम 

हिला नी मेहता

पत्नी का नाम

शिल्लो बोडे

उपाधि फील्ड मार्शल
सम्मान सैन्य क्रॉस, पद्म भूषण, पद्म विभूषण
मृत्यु27 जून, 2008
Join Whatsapp channel
Click Here 


    सैम मानेकशॉ कौन थे ? ( Who was sam manekshaw? )

    सैम होमी फ्रेडरिक मनेकशाव, जिन्हें आमतौर पर सैम मानेकशॉ के नाम से जाना जाता है, भारतीय सेना के महान सिपाही और महान योद्धा थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और अपने दृढ़ संकल्प और अद्वितीय योगदान के कारण वे एक राष्ट्रीय गर्व हैं।

    सैम मानेकशॉ का जीवन परिचय ( Biography of sam manekshaw  )

    सैम मानेकशॉ जिन्हें सैम बहादुर भी कहा जाता है 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय भारतीय सेना के अध्यक्ष थे। इनका जन्म 3 अप्रैल 1914 ई को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। इनका परिवार पहले गुजरात में रहता था लेकिन बाद में इनका परिवार अमृतसर में आकर बस गया। इनके पिता होर्मिज मानेकशॉ पेशे से एक डॉक्टर थे। जिनका बाद में भारतीय सेना में डॉक्टर के रूप में चयन हो गया था।

    अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद सैम मानेकशॉ 1934 में भारतीय सेना में शामिल हो गये थे। राष्ट्रीयता की भावना इनके अंदर कूट कूट कर भरी थी। सेना में भर्ती होने के बाद ये अलग- अलग सैन्य गतिविधियों में सम्मिलित रहे। इनके राष्ट्र सेवा और समर्पण को देखते हुए इन्हें भारतीय सेना का अध्यक्ष बना दिया गया।  इनकी अध्यक्षता में ही 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत हुई थी और दिसंबर 1971 में बांग्लादेश बना था।

    सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया भारतीय सेना में रहते हुए इन्हें सैन्य क्रॉस सम्मान से सम्मानित किया गया था।

    सैम मानेकशॉ की शिक्षा ( Sam Manekshaw Education )

    सैम मानेकशॉ की प्रारम्भिक शिक्षा अमृतसर से हुई, बाद मे ये नैनीताल में आकर शेरवुड कॉलेज में दाखिला लिया। सन 1932 में इन्हे इंडियन मिलिटरी अकादेमी देहरादून मे पहले बैच मे चुने गए। जिसके बाद अपनी शिक्षा पूरी करके 1934 मे भारतीय सेना में शामिल हो गए। 

    सैम मानेकशॉ का रियल नाम ( Sam Manekshaw Real Name )

    सैम मानेकशॉ का पूरा नाम सैम होर्मूसजी फ्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ था। इन्हें लोग प्यार से सैम बहादुर भी कहकर बुलाते थे। भारतीय सेना में रहते हुए इन्हें फील्ड मार्शल की उपाधि प्राप्त हुई थी।


    सैम मानेकशॉ की पत्नी (Sam Manekshaaw Wife )

     सैम मानेकशॉ की पत्नी का नाम शिल्लो बोडे था। इनसे सैम मानेकशॉ की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और उसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी थी,  बाद में दोनों ने शादी कर ली।

    सैम मानेकशॉ के बारे में कुछ रोचक तथ्य ( Interesting Facts About Sam Manekshaw)

    रोचक तथ्यों की बात करें तो सैम मानेकशॉ एक खुले मिजाज के व्यक्ति थे। एक बार इन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को 'मैडम' कहने से मना कर दिया था। इन्होंने कहा की मैडम शब्द विशेष प्रतीक के लिए उपयोग किया जाता है इसलिए मैं इन्हें केवल प्रधानमंत्री ही कहूंगा।

    Sam Manekshaw Famous Quotes 

    • “If a man says he is not afraid of dying, he is either lying or is a Gurkha.”
    • “You should have to fight and fight to win. There is no roof for the losers. If you lose don’t come back. You will have disgraced the country and the country won’t accept you.”
    • "Give me a man or a woman with common sense and who is not an idiot and I assure you can make a leader out of him or her.”
    • “I wonder whether those of our political masters who have been put in charge of the defence of the country can distinguish a mortar from a motor, a gun from a howitzer, guerilla from a gorilla, although great many resemble the latter.”

    FAQs

    Q: सैम मानेकशॉ कौन थे? 

    Ans- सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के अध्यक्ष थे इनके नेतृत्व में ही 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत को विजय प्राप्त हुई थी।


    Q: सैम मानेकशॉ की पत्नी का क्या नाम था? 

    Ans- शिल्लो बोडे

    Home Page: click here
    Whatsapp channel: click here

    इसे भी पढ़ें:-


    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)
    To Top