Up Police Running Kab Hoga? UP Police Constable Running Date

Aman Shukla
0

 Up Police Constable Running Kab Hoga? 

नमस्कार दोस्तों! Uttar Pradesh Police Constable में DV/PST के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों को Physical Test के लिए बुलाया जाता है इस Physical Test में लड़कों के लिए 4.8km की Running 25 मिनट में complete करनी पड़ती है तो वहीं लड़कियों को 2.4km की Running 14 मिनट में Complete करनी पड़ती है ।

आज के इस लेख में बताया गया है कि UP Police Running कब से शुरू हो सकती है इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें ।

Up Police constable running date


इस दिन से शुरू होगी UPP Running

Up Police Constable का Exam होने के बाद जब Result घोषित किया गया था उसी समय upprpb द्वारा नोटिस निकाल कर जानकारी दे दी गई थी कि Up Police DV/PST December महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी । नोटिस के अनुसार DV/PST  दिसंबर में 26 दिसंबर से शुरू हो गया है जो की 2 फरवरी 2025 तक चलेगा इसी के अनुसार विभाग ने यह भी बताया था कि यूपी पुलिस की रनिंग जनवरी 2025 महीने के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी इस अनुमान के मुताबिक रनिंग की शुरुआत 26 जनवरी के बाद से होने की संभावना थी परन्तु प्राप्त जानकारियों के अनुसार Up police की Running फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च से शुरू होगी ।

क्या Running और DV/PST साथ साथ होगा? 

कई अभ्यर्थियों के मन मे सवाल है कि विभाग ने रनिंग की शुरुआत जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते से बताई थी जबकि  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 फरवरी 2025 तक चलेगा तो ऐसे में क्या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ रनिंग भी स्टार्ट हो जाएगी? इस सवाल का जवाब है हां पिछली भर्तियों में भी देखा गया है कि इधर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चल रहा होता है और उधर रनिंग शुरू हो जाती है हालांकि जिन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पहले होगा उनकी रनिंग पहले होगी और जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन बाद में होगा उनकी रनिंग बाद में होगी। फिल्हाल प्राप्त जानकारियों के अनुसार UP Police Constable की Running फरवरी के आखिरी हफ्ते से या मार्च से शुरु हो सकती है।

Conclusion

हमें आशा है कि इस लेख के माध्यम से आपको Up police Running कब होगी? की सारी जानकारी मिल गयी होगी। UP Police Constable Exam के साथ साथ One Day Exams के PYQs, Handwritten Notes, Syllabus, Exam Pattern आदि की जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp channel या Telegram Group से जुड़ सकते हैं ।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद! 


Home page:- click here

Join Telegram:- click here

Join WhatsApp:- click here

Follow on Google News:- click here


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top