फेसबुक की शुरुआत कैसे हुई | Facebook Biography in Hindi

Aman Shukla
0

फेसबुक की शुरुआत कैसे हुई |Facebook biography in hindi, history of facebook, Mark Zuckerberg bio, age, networth, essay on Facebook

Facebook History in Hindi - essay on Facebook in Hindi


Facebook biography in hindi: दोस्तों! इस सोशल मीडिया के जमाने में फेसबुक (Facebook) का इस्तेमाल आप सभी जरूर करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक की शुरुआत कैसे हुई इसके पीछे की असली कहानी क्या है? जो की बहुत ही रुचिकर कहानी है। आज के अपने इस लेख में हम आपको फेसबुक के संपूर्ण जीवन परिचय (Facebook biography in hindi) के बारे में बताने वाले हैं कि फेसबुक की शुरुआत कैसे हुई, फेसबुक को किसने बनाया है आदि जानकारियां आपको इस लेख में मिलने वाली हैं।

    फेसबुक का संक्षिप्त जीवन परिचय (Facebook History) 

    पूरा नाम 

    फेसबुक (Facebook) 

    संस्थापक

    Mark Zuckerberg

     शुरुआत

    4 फरवरी, 2004

     No. of users


    Head Quarter

    कैलिफोर्निया

    प्रसिद्ध

    सोशल नेटवर्किंग साइट

    पैरेंट कंपनी

    मेटा (Meta) 

    Revenue (कमाई) 30 करोड़ डॉलर
    Company Meta
    उम्र (Age)  लगभग 20 साल
    Join Telegram Group
    Click Here 

    फेसबुक की स्थापना (Facebook Launch Date ) 

    फेसबुक आज के समय में सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट है। आज हम फेसबुक के माध्यम से देश-विदेश में रहने वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं। फेसबुक पर आप अपनी फोटोस और अपने विचारों को पोस्ट कर सकते हैं साथ ही साथ अपनी community भी बना सकते हैं। 

    आपको जानकर हैरानी होगी कि फेसबुक को केवल फोटो upload करने के लिए बनाया गया था जोकि एक website के रूप में था। फेसबुक को साल 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क जुकरबर्ग ने बनाया था। शुरुआत में इसे एक ऐसे वेबसाइट के रूप में बनाया गया था जिसपर लोग अपनी photos डाल सकते थे। तब इसका नाम "The Facebook" था। अगस्त 2005 में इसका नाम "The Facebook" से "Facebook" कर दिया गया। जब इस वेबसाइट के बारे में मार्क जुकरबर्ग के सहपाठियों को पता चला तो उनको ये वेबसाइट बहुत पसंद आयी जिसके कारण उस कॉलेज में ये वेबसाइट प्रचलित हो गयी और फिर धीरे धीरे अमेरिका और फिर पूरी दुनिया में फेसबुक प्रसिद्ध हो गया। 

    मार्क जुकरबर्ग कौन हैं (Who is Mark Zuckerberg Biography in Hindi) 

    मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को न्यूयाॅर्क में हुआ था। इनके पिता का नाम एडवर्ड जुकरबर्ग और माता का नाम करेन केम्पनेर है। मार्क के पिता डेंटिस्ट और माता मस्तिष्क रोग की विशेषज्ञ थी। इनकी तीन बहनें भी हैं जिनका नाम एरिएलेरैन्डी जुकरबर्ग और डोना जुकरबर्ग है। बचपन से ही मार्क बहुत ही तेज दिमाग के थे, स्कूली दिनों में ही इन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी। धीरे- धीरे मार्क अलग अलग चीजें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की सहायता से बनाने लगे। अपने पिता के ऑफिस के कर्मचारियों के लिए उसने एक सॉफ्टवेयर बनाया था, जिसके जरिये मार्क के घर और उसके पिता के ऑफिस के कंप्यूटर आपस में कनेक्ट हो सकते थे। इसी तरह उसने एक MP3 प्लेयर भी बनाया था जिसमें गानों को क्रम से रखा जाता था।

    पूरा नाम 

    मार्क इलियट जुकरबर्ग

    जन्म- तिथि

    14 मई, 1984

     पिता का नाम

    एडवर्ड जुकरबर्ग

     माता का नाम

    Karen Kempner

    जन्म- स्थान

    न्यूयाॅर्क

    पत्नी

    Priscilla Chan

    उम्र (age) 

    39 साल

    Net worth 165 billion dollars
    प्रसिद्धि फेसबुक के संस्थापक और CEO
    धर्म यहूदी
    Join Telegram Group
    Click Here 


    मार्क जुकरबर्ग की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के प्रति उत्सुकता को देखकर उनके पिता एडवर्ड जुकरबर्ग ने मार्क के लिए अलग से एक टीचर लगवाया था जो मार्क को कंप्यूटर की ज्यादा जानकारी देता था। धीरे धीरे मार्क को एक कंप्यूटर प्रोग्रामर के रूप में पहचान मिलने लगी।
    Facebook ceo mark zuckerberg biography in hindi



    साल 2002 में मार्क जुकरबर्ग ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। अपने सेकंड ईयर में पहुँचने पर मार्क जुकरबर्ग ने "Facemash" नाम का एक नया सॉफ्टवेयर बनाया जिसके जरिये कोई विद्यार्थी किसी दूसरे विद्यार्थी की फोटो देख सकता था और उस पर Hot या Not की प्रतिक्रिया दे सकता था। बाद में इस वेबसाइट की विद्यार्थियों ने कॉलेज में शिकायत कर दी कि इस वेबसाइट पर बिना उनके परमिशन के उनकी फोटो डाली जाती है जिसके बाद मार्क जुकरबर्ग ने सार्वजनिक रूप से सबसे माफी मांगी। उन्हें पता चल गया था कि अब ये वेबसाइट आगे नही चल सकती इसीलिए उन्होंने उसपर काम करना बन्द कर दिया।

    फेसबुक की शुरुआत ( Facebook Launched History) 

    साल 2004 के जनवरी महीने से मार्क जुकरबर्ग ने एक नयी वेबसाइट पर काम करने के बारे में सोचा और उस वेबसाइट के लिए कोड लिखने लगे। लगभग एक महीने बाद 4 फरवरी,2004 को मार्क जुकरबर्ग ने अपने सहपाठियों Eduardo Saverin, Dustin Moskovitz, Andrew McCollum औरChris Hughes के साथ मिलकर एक वेबसाइट launch की, जिसका नाम था- "The Facebook"

    इस वेबसाइट को Launch करने के बाद से ही यह वेबसाइट लोगों को बहुत ही पसन्द आने लगी, इसके माध्यम से लोग अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल बना कर उसमें अपनी जानकारी जैसे फोटो, नाम, स्कूल, कॉलेज, व्यवसाय, पसन्द, नापसंद आदि चीजें लिख सकते थे। धीरे धीरे यह वेबसाइट कॉलेज के बाहर भी प्रसिद्ध होने लगी। अपनी वेबसाइट की growth को देखकर मार्क जुकरबर्ग ने इस वेबसाइट को अन्य स्कूल कॉलेज तक फैलाने का फैसला लिया। इसके बाद मार्क जुकरबर्ग और वेबसाइट के को- फाउंडर Dustin Moskovitz दोनों इसका प्रचार- प्रसार करने लगे। बाद में इसी वेबसाइट का नाम "Facebook" हुआ। फेसबुक दुनिया की सभी प्रसिद्ध भाषाओं में उपलब्ध है।


    अपने कॉलेज के लास्ट ईयर में मार्क जुकरबर्ग ने कॉलेज से ड्रॉप लेकर अपने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया। वे और उनके सभी co-founder ने मिलकर पालो अल्टो, कैलिफोर्निया में एक मकान किराये पर लिया जिसे उन्होंने अपना ऑफिस बनाया। इस वेबसाइट को एक कम्पनी के रूप में आगे बढ़ाने के लिए उन लोगों को ढेर सारे पैसों की जरूरत थी और इसके लिए उन्हें किसी इंवेस्टर की तलाश थी जो उनकी कम्पनी में इंवेस्ट कर सके।

    इसी समय मार्क जुकरबर्ग की मुलाकात पीटर थीएल (Peter Thiel) से हुई, जिन्होंने मार्क की कम्पनी में इंवेस्ट किया। मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि गर्मी बीतने के बाद वे और उनके दोस्तों ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में वापस लौटने के बारे में सोचा था लेकिन बाद में उन्होंने वही रहने का निर्णय लिया। 
    Facebook history in hindi



    आज के समय में फेसबुक दुनिया भर में प्रसिद्ध सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। Facebook ने साल 2019 में Instagram और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीद लिया। आज फेसबुक पर Billion users हैं। Facebook की पैरेंट कम्पनी Meta है।

    फेसबुक प्रोफाइल कैसे बनाते हैं? (How to make Facebook profile) 

    Facebook प्रोफाइल  बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है चलिए आपको बताते हैं कि आप फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल कैसे बना सकते हैं। फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए निम्न चरणों का पालन करें-
    • सबसे पहले आपको अपने किसी ब्राउज़र मे जाकर www.facebook.com search करना है, जिससे कि फेसबुक की वेबसाइट आपके सामने आ जायेगी। या फिर आप गूगल प्ले स्टोर से Facebook अप्लिकेशन को डाउनलोड करके भी सारी प्रक्रिया कर सकते हैं।
    • इसके बाद आपको Create New Account पर क्लिक करना है।
    Facebook profile kaise bananye



    • तब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपके नाम का पहला और आखिरी शब्द लिखना होगा। उसके बाद Next पर क्लिक करना है।
    • अब आपको अपनी Birth date डालनी है और Next पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर या फिर Email I'd डालनी है और Next पर क्लिक करना है।
    • उसके बाद अपना gender (लिंग) सेलेक्ट करना है और next पर क्लिक करें।
    • अब आपसे अपना Password बनाने को कहा जायेगा, यहाँ पर आपको अपना एक password भरना है और Sign up पर क्लिक करना है। 
    • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या E-mail पर एक कोड आयेगा जिसे भरकर Confirm पर क्लिक करना है।
    • Confirm करने के बाद आपको Terms and conditions को yes करना है।
    • इसके बाद आपका फेसबुक एकाउंट बनकर तैयार है।

    फेसबुक पेज (Facebook page) 

    फेसबुक पर प्रोफाइल बनाने पर उसमें केवल 5000 friends ही जुड़ सकते हैं इसीलिए कई लोग अपना फेसबुक पेज बनाते हैं। अगर आपके पास फेसबुक प्रोफाइल है तो पेज बनाना बहुत ही आसान है। 
    • सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना है ऊपर तीन लाइन बनी होती है उसपर क्लिक करना हैं।
    • अब यहाँ पर कई options होते हैं आपको नीचे स्क्रॉल करना है।
    • नीचे एक option रहता है Switch to Professional Mode, आपको इस पर क्लिक करना है इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी जैसे आपको अपनी प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो upload करनी होगी।
    • अब आपका फेसबुक पेज बनकर तैयार है।

    फेसबुक ग्रुप (Facebook group) 

    फेसबुक ग्रुप एक ऐसा फीचर है जिसके जरिये आप WhatsApp की तरह ही ग्रुप बना सकते हैं। इसमें public और private दोनों तरह के ग्रुप बना सकते हैं। ग्रुप बनाने के लिए आपको लास्ट में तीन लाइनों पर क्लिक करना है नीचे ग्रुप का option आयेगा ,उसपर क्लिक करने पर जो जानकारी मांगी जाए उसे भरकर आप अपना फेसबुक ग्रुप बना सकते हैं।

    Other Features

    Facebook पर profile बनाने से लेकर पेज बनाने और ग्रुप बनाने जैसे और भी ढेर सारे फीचर हैं। जैसे कि फेसबुक पर आप अपना खुद का Ad भी चला सकते हैं। अगर आप कोई business करते हैं और अपने Business को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप Facebook Ads का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। इसके अलावा फेसबुक पर Videos और Reels देखने का भी option रहता है साथ ही साथ फेसबुक के कुछ नियमो का पालन करने पर आप भी अपने फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए फेसबुक के Monetization नियमो को पूरा करना होता है।

    फेसबुक पर आप live streaming भी कर सकते हैं साथ ही साथ online chatting और वीडियो काल भी करने का विकल्प रहता है। 


    निष्कर्ष (Conclusion) 

    हमें आशा है कि इस लेख के माध्यम से आपको सारी जानकारियां मिल गयी होंगीं, जैसे फेसबुक का इतिहास क्या है (Facebook History in Hindi), फेसबुक के संस्थापक कौन हैं, मार्क जुकरबर्ग की जीवनी, फेसबुक प्रोफाइल कैसे बनाते हैं (How to make Facebook Profile), फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं (How to make Facebook Page), फेसबुक ग्रुप कैसे बनाते हैं आदि। 

    Home page:- click here
    Join Telegram:- click here

    FAQs

    फेसबुक की शुरुआत कब हुई?

    फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी,2004 को हुई।

    फेसबुक की शुरुआत किसने की थी ?

    मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की शुरुआत की।

    फेसबुक का सीईओ कौन है?

    फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं।

    मार्क जुकरबर्ग के पिता का क्या नाम है?

    मार्क जुकरबर्ग के पिता का नाम एडवर्ड जुकरबर्ग है।

    मार्क जुकरबर्ग की उम्र क्या है?

    मार्क जुकरबर्ग की उम्र 39 साल है।

    मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ कितनी है?

    165 billion Dollars

    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)
    To Top