What is Digital Arrest? |
Digital Arrest Scam in India?
27 अक्टूबर को हुए 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने Digital Arrest के बारे में बात की जिसके बाद से ही इसकी चर्चा चारों तरफ शुरू हो गई है।
Digital Arrest एक प्रकार का Scam है जिसके जरिये भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है। कई लोग इस Scam के जाल में फंसकर अपने लाखों रुपये गवा चुके हैं । आज के इस लेख में हमने Digital Arrest Scam से संबंधित सभी तथ्यों को विस्तार से आपके सामने रखने का प्रयास किया है ये सारे तथ्य आसान भाषा में दिये गये हैं जिससे कि आम आदमी भी इन तथ्यों को पढ़कर Digital Arrest Scam के विषय में जागरूक हो सके ।
What is Digital Arrest Scam?
अब तक आपने ये तो समझ लिया है कि Digital Arrest एक प्रकार का Scam है अब आपको बताते हैं कि यह Digital Arrest क्या होता है?
अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आपने कभी ना कभी किसी न किसी प्रकार के Scam के बारे में जरूर सुना होगा और ज्यादा संभावना है कि आपके पास भी कभी ना कभी कोई Scam कॉल या फिर कोई स्कैम वाला मैसेज जरूर गया होगा जिस पर कुछ रूपयों का लालच देकर या किसी OTP के जरिये आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है।
ऐसे बहुत सारे scam मार्केट में आज भी चल रहे हैं जिसमें लोगों को फोन करके या फिर मैसेज के माध्यम से अलग-अलग बहानों के जरिए उन लोगों की व्यक्तिगत जानकारी हासिल की जाती है और उसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर उनके बैंक से सारे रुपए खाली कर लिए जाते हैं।
इस तरह के अलग-अलग स्कैम मार्केट में कई सालों से प्रचलित है इसीलिए लोगों को ऐसे OTP Scam के बारे में पहले से ही जानकारी रहती है लेकिन डिजिटल अरेस्ट एक अलग प्रकार का स्कैन है।
Digital Arrest Scam में लोगों को फसाने के लिए स्कैमर फोन करके भाले लोगों को अपने आप को सरकार के अलग-अलग विभाग का अधिकारी बताते हैं और उसके बाद लोगों से कहा जाता है कि उनके ऊपर किसी अवैध प्रक्रिया में शामिल होने के कारण (जैसे की मोबाइल नंबर से धमकी देने के कारण, Airport पर अवैध पार्सल मिलने के कारण, गंदे वीडियो बनाकर Viral करने के कारण आदि) उनके ऊपर FIR किया गया है।
यह सारी प्रक्रिया फोन पर इस प्रकार से की जाती है जिससे की अगले आदमी को ऐसा मालूम पड़ता है कि सच में उसके ऊपर FIR हो चुका है और वह आदमी काफी डर जाता है। लोगों के इसी डर का फायदा उठाकर स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं एक फोन कॉल आने के बाद तुरंत ही उस आदमी के पास दूसरी कॉल जाती है जिसमें की एक पुलिस वाला उस व्यक्ति को वीडियो कॉल के माध्यम से डराता है और फिर जब उन्हें पता चल जाता है कि यह आदमी पूरी तरह से डर गया है उसके बाद वह उस आदमी से FIR Cancel करने के लिए रूपयों की मांग करते हैं और जितना रुपया उस आदमी से लूट पाते हैं उतना लूटते हैं।
Types of Digital Arrest Scam
मार्केट में अलग-अलग प्रकार के डिजिटल अरेस्ट स्कैम चल रहे हैं जिसमें सबसे पहले लोगों के पास फोन किया जाता है और उन्हें किसी तरह से डराया जाता है और जब लोग काफी डर जाते हैं तो उनसे पैसों की मांग की जाती है इस तरह के स्कैम में बहुत से लोग फंस चुके हैं और अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं।
कभी ये Scamers खुद को पुलिस अधिकारी बताते हैं तो कभी CBI का अधिकारी, इसी प्रकार से सरकार के अलग अलग विभाग से बताकर लोगों से पैसे ऐठे जाते हैं । जिन लोगों को ऐसे Scam के बारे में जानकारी नहीं होती वे घबराकर इन Scammers को पैसे दे देते हैं।
Digital Arrest Scam से बचने के उपाय
Digital Arrest Scam सुनने में जितना डरावना लग रहा है वाकई में यह उससे भी ज्यादा डरावना होता है यह एक व्यक्ति को मानसिक तौर पर बुरी तरह से प्रभावित करता है इस स्कैम का शिकार हुए कई लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं। अगर आप अपने आप को इस स्कैम से बचाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- सबसे पहले ऐसे किसी भी फोन कॉल को ना उठाएं जिसकी शुरुआत +91 से ना हुई हो।
- ऐसे किसी मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज पर क्लिक न करें जो आपको अनजान लगता हो ।
- अनजान नंबर से आए हुए व्हाट्सएप कॉल या वीडियो कॉल को कभी ना उठाएं।
- अगर आपने कोई ऐसी कॉल उठाई है जिसमें सामने वाला व्यक्ति आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांग रहा है तो ऐसे व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी ना दें।
- अगर सामने वाला व्यक्ति आपको भारत सरकार के किसी विभाग का अधिकारी बता रहा है तो ऐसी कॉल पर कभी भी भरोसा ना करें चाहे वह वीडियो कॉल ही क्यों ना हो।
- व्हाट्सएप मैसेज या ईमेल के जरिए आए हुए किसी भी अंजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें।
- अपने फोन में कभी भी किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें।
- अपने परिवार के सदस्यों और अपने सगे संबंधियों को इस स्कैम से बचाने के लिए इस लेख को उनके साथ शेयर जरूर करें और अपने बच्चों को भी इस स्कैम के बारे में जागरूक करें।
Scam का शिकार होने पर क्या करें?
अगर आप भी अनजाने में इस प्रकार के स्कैम में फंस जाते हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप सबसे पहले इसकी जानकारी साइबर क्राइम विभाग को करें जिसके लिए आप Cybercrime.gov.in पर अपनी Report कर सकते हैं और उन्हें अपने साथ हुए इस स्कैम की जानकारी दे सकते हैं साथ ही साथ आप टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करके अपने साथ हुए इस स्कैम की जानकारी दे सकते हैं।
Conclusion
हमें आशा है कि इस लेख के माध्यम से आपको Digital Arrest Scam के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इस तरह के scam से बचने के लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह लोग आपके डर का ही फायदा उठाते हैं। इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको और आपके परिवार को इस प्रकार के Fraud से बचने में सहायता कर सकती है इसलिए इस आर्टिकल को अपने परिवार के साथ Share जरूर करें ।
धन्यवाद!