BSF Group B and Group C Constable, HC, ASI, SI Recruitment Details in Hindi

Aman Shukla
0

 BSF Group B and Group C Constable, HC, ASI, SI Vacancy Details in Hindi

नमस्कार दोस्तों! BSF (Border Security Force) ने कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों के लिए भर्ती निकली है जिसमें कुल 144 पदों पर भर्ती निकाली गई है। BSF Group B and Group C Constable, HC, ASI, SI के पदों पर भर्ती होने के लिए अगर आप भी इच्छुक हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा सहायक सिद्ध होगा।


BSF Constable, SI, ASI new recruitment details in hindi



इस लेख में हमने BSF Group B and Group C Constable, HC, ASI, SI की Vacancy से संबंधित सभी जानकारी जैसे Apply Online, Syllabus, Education Qualification, Age Limit, Exam Pattern आदि दी गयी है।


    Important Dates

    Application Start - 19/05/2024

    Last Date for Apply Online- 17/06/2024

    Fee Payment Last Date- 17/06/2024

    Admit card Release Date- Before Exam

    Exam Date- According to schedule

    Result Declared Date- NA


    Vacancies

    BSF Group B and Group C Constable, HC, ASI, SI के कुल 144 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर आप का भी सपना बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में जाने का है तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है।

    Education Qualification

    BSF की तरफ से निकाली गई इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जानी है। इस भर्ती प्रक्रिया में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। अलग-अलग पदों के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन भी अलग-अलग है। 


    Age Limit

    इस परीक्षा के लिए उम्र सीमा की बात करें तो अलग अलग पदों के लिये उम्र सीमा भी अलग अलग तय की गयी है। 

    Minimum Age - 18 से 20 साल

    Maximum Age - 25 से 30 साल


    यह उम्र सीमा 17/06/2024 तक होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई है। इसकी लिस्ट आप आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए देख सकते हैं।



    How to Apply Online for BSF Group B & Group C 2024 Exam

    • सबसे पहले आपको बीएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

    • जैसे ही आप वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे वहां पर आपको इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा आपको APPLY HERE पर क्लिक कर देना है।

    • जैसे ही आप उसे बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर गेट ओटीपी पर क्लिक करना है।

    • ओटीपी डालने के बाद आपका बीएसएफ की वेबसाइट पर सक्सेसफुली रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

    • इसके बाद आपको अगले स्टेप पर जाना है और बारी-बारी से फार्म में मांगी गई सारी जानकारी को भर देना है।

    • साथ ही साथ आपको आवेदन करते समय मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को भी सबमिट कर देना है।

    • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस पेमेंट करनी है और इस तरह से आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।


    BSF Official Website

    Online Application Fees

    SI Post के लिए:

    Gen/EWS/OBC - 247.20₹

    SC/ST/PH - 47.20₹

    All category Female - 47.20₹/


    अन्य Post के लिए:

    Gen/EWS/OBC - 147.20₹

    SC/ST/PH - 47.20₹

    All category Female - 47.20₹/


    Download Notification


    Conclusion

    इस लेख में हमने BSF Group B and Group C Constable, HC, ASI, SI Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है हमें आशा है कि इस लेख के माध्यम से आपको वैकेंसी की सारी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब की अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल से ज्वाइन हो सकते हैं।



    Tags:

     BSF Group B and Group C Constable, HC, ASI, SI exam pattern, syllabus, education qualification, last date, apply online, previous year question paper pdf, bsf recruitment



    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)
    To Top